5
(1)

प्रमुख को दिया वार्ड ने आवेदन

नवगछिया | प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास सहायिका रश्मि कुमारी द्वारा अवैध रूप से पैसा वसूलने का आरोप लगाते हुए रंगरा प्रखंड क्षेत्र के तीनटंगा करारी के झल्लू दास टोला निवासी अनंत कुमार ने रंगरा प्रखंड प्रमुख को आवेदन दिया है। आवेदन में अनंत कुमार ने कहा है की वर्तमान में वार्ड-संख्या-04 में ग्राम पंचायत के सदस्य पद पर कार्यरत हूं। उन्होंने कहा की आवास सहायिका रश्मि कुमारी द्वारा इस योजना में मिलने वाली राशि के एवज में प्रति किश्त 5000 रुपये की वसूली की जा रही है। मेरे बहुत मना करने के बाद भी आवास सहायिका रश्मि कुमारी अपने आदत से बाज नहीं आई और पूरे पंचायत में मनमाने तरीके से लाभुकों से नोटिस के नाम पर वसूली की जा रही है। आवास सहायिका द्वारा मुझे यह भी कहा गया कि ऊपर प्रखंड में बैठे पदाधिकारी को पैसा पहुँचाना पड़ता है। अगर आपको काम करवाना हैं तो पैसा देना ही होगा।

इसके अतिरिक्त आवास सहायिका का निवास स्थान गंगा के उस पार कहलगाँव में पड़ता है जो कि करारी गंगा घाट से नजदीक है। अत: प्रतिदिन करारी घाट से खुद को लाने तथा पहुँचाने का दबाव वार्ड सदस्यों पर बनाया जाता है वरना काम ना करने की धमकी दी जाती है। जो वार्ड सदस्य उन्हें करारी घाट से लाने नहीं जाता है उनका काम अवरुद्ध कर दिया जाता है। ग्राम पंचायत सदस्य ने प्रखंड प्रमुख से आवास सहायिका रश्मि कुमारी को बर्खास्त कर उचित करवाई करने की मांग की है । जिसको लेकर रंगरा प्रखंड के प्रमुख मोती यादव ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात का खुलासा किया की लाभुकों द्वारा आवास सहायिका के विरुद्ध हमे आवेदन मिला है। जो की बहुत बड़ा जघन्य अपराध की श्रेणी में आता है। सरकार द्वारा गरीबों के हित को देखते हुए लाभकारी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गई है। जिनमे भारी मात्रा में अवैध वसूली आवास सहायिको के द्वारा और कुछ दलालों के द्वारा किया जाता है। और यह गुंडई वर्षो से प्रखंड में चल रहा है। जिसको लेकर हमे आवेदन मिला है।

और आवेदन एक प्रति प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी उपलब्ध करवा दी गई है। हम सरकार से आग्रह करेंगे की एक लाख बीस हजार रुपया में से तीस हजार से चालीस हजार रुपया आवास सहायिको और दलालों के द्वारा वसूली की जायेगी तो गरीब लोग कैसे अपना घर बनायेंगे। यहां तक की लाभुकों को आवास सहायिकों के द्वारा डराया धमकाया जाता है की यदि आपने कहीं अपना मुंह खोला, उसी शिकायत की तो जो पैसा आपको मिलना है वो भी नही दिया जाएगा। वहीं प्रमुख संजीब यादव उर्फ मोती यादव ने कहा की यदि आपके के साथ कोई अवैध वसूली की करता है कोई भी धांधली होती है तो आप निश्चित रूप से इसका विरोध करें। इस मामले पर मैं हर हाल में करवाई करूंगा। और प्रखंड को भ्रष्टाचार और दलाल मुक्त करेंगे। हम मिले आवेदन के साथ अपने लेटर पैड पर सरकार को लिखेंगे। यदि सरकार दे द्वारा हमे निराशा हाथ लगी तो हम प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों और लाभुकों के साथ रखते हुए आमरण अनशन और धरना प्रदर्शन करेंगे।

जांच कर करेंगे करवाई: बीडीओ

वहीं मामले पर रंगरा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा की आवेदन मिला है। जिन पर आरोप लगा है वो तीन तीनटंगा दियारा उत्तर और दक्षिण दोनो पंचायतों के चार्ज में वो सहायिका हैं। दोनो जगह पुराना भी इंदिरा आवास पेंडिग है। उच्च अधिकारों के द्वारा दवाब भी बनाया जाता है की इतना पेंडिग क्यों है। सारा बात देखते हुए। प्रवेक्षक और अकाउंटेंट को जांच में लगाया गया है। प्रखंड में पहली बार ऐसा मामला आया है। वहीं बीडीओ ने इस बात से साफ तौर पर अपनी संलिप्त को नकारा। उन्होंने कहा की सहायिका द्वारा इस बात को कहा जाना की प्रखंड के उच्च अधिकारियों के द्वारा भी योजना में रुपया लिया जाता है ये बात एकदम निराधार है। हम इसकी जांच कर करवाई करेंगे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: