- सैकड़ों महिलाओं द्वारा निकाली गई महा छप्पन भोग यात्रा
- रासलीला के साथ हुआ डांडिया का प्रोग्राम
- नए साल पर पूरा नवगछिया बाजार हुआ श्यामय
- बाबा के दरबार में केक काटकर किया गया नए साल का सेलिब्रेट
नवगछिया – नवगछिया में दो दिवसीय श्याम भक्त महोत्सव शनिवार को देर शाम शुरू हुआ. भक्तों ने श्याम की आराधना के बीच पुराने साल से नए साल में प्रवेश किया. इससे पूर्व श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया के तत्वाधान में निकाली गई सैकड़ों महिलाओं द्वारा छप्पन भोग यात्रा यह छप्पन भोग यात्रा मारवाड़ी विवाह भवन से निकल नगर भ्रमण करते हुए गाजे बाजे के साथ श्याम भजनों मे झूमते हुए विनायक डांस ग्रुप कोलकाता के साथ रास करते हुए बाल भारती स्कूल पोस्ट ऑफिस रोड पहुंची. जहां पर हाथ में थाल लिए महिलाओं ने ‘जीमो जीमो म्हारा श्याम धणी है… छप्पन भोग तैयार जी… आदि भजनों से बाबा को भोग लगाया.
उसके बाद बाबा की जोत ले रास करते हुए डांडिया पर झूमि पुरा पंडाल भक्तों से भरा हुआ था. पंडाल की रूपरेखा बिहार टेंट नवगछिया द्वारा दी गई थी. बाबा का फूलों का सिंगार बंगाल के कारीगरों द्वारा किया गया. नए साल के आगमन पर रात्रि में भक्तों द्वारा ना होटल जाएंगे ना डिस्को जाएंगे पर खूब झूमे और आतिशबाजी की केक काटकर नए साल का सेलिब्रेट किया. छप्पन भोग यात्रा में रिंपा केडिया, प्रीति चिरानिया, पूजा रुंगटा, प्रियंका केडिया, बबीता केडिया, नीलम केडिया, रिया चिरानिया,
निक्की चिरानिया, अंजु रूगटाँ, सीमा चौधरी, रितु यादुका, सरूपा केजरीवाल, रिंकी शर्मा, सरिता* सरार्फ, संगीता केडिया, रितिका चिरानिया, नीलम केडिया आदि महिलाएं शामिल थी. इस कार्यक्रम मे भजन गायक चैतन्य दाधीच, जयपुर निर्मल शर्मा, बरेली अमन परवाना, कोलकाता आयुष मोदी, कोलकाता आनंद खेतान, भागलपुर एवं विनायक डांस ग्रुप कोलकाता बाबा को अपने भजनों से रिझाएंगे.