नवगछिया | नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने शनिवार को नवगछिया महिला थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक के द्वारा कार्यालय अभिलेखों, परिसर में साफ सफाई समेत लंबित कांड का निरीक्षण किया। पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश देते हुए कांडों के निष्पादन में तेजी लाने को कहा । साथ ही नवगछिया एसपी ने कहा की महिला थाने में अधिक पंजी का संधारण नही होता है। जो भी पंजी का संधारण होता है एक बिलकुल सही पाया गया।
किसी में कोई कमी नहीं पाया गया। नई थाना अध्यक्ष पदस्थापित हुई है। ये अपना काम सही ढंग से कर रही हैं। चाहे वो काम का निष्पादन हो चाहे कांसिलिंग हो ये अच्छे से कर रही है। वहीं उन्होंने कहा की जो भी पुलिसकर्मी यहां पदस्थापित हैं उनका काम अच्छा है। साथ हीं महिला थाना में मौजूद इमरजेंसी डायल 112 के कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। थाना की साफ -सफाई पर थानेदार की तारीफ की। मौके पर एसडीपीओ नवगछिया, सर्किल इंस्पेक्टर, टाउन थाना अध्यक्ष आदि मौजूद थे।