


बिहपुर – प्रखंड में नववर्ष 2023 के अवसर पर पूरी तरह से उत्सबी माहौल रहा.सबो नें अलग -अलग अंदाज़ में नववर्ष को सेलिब्रेट किया।वहीं बिहपुर में पंसस अमन आनंद जमालपुर में रूपेश सिंह , बभनगामा में राहुल कुमार,बिहपुर बाजार में महमूद गजनवी के संयोजन में युवाओं ने नववर्ष को नए अंदाज में केक काटकर एवं आतिशबाजी कर मनाया।वहीं जमालपुर गांव में रूपेश सिंह, लाखो सिंह, सुमन ठाकुर, राहुल ठाकुर, नीलेश सिंह, बंटी सिंह, आदि युवाओं नें सड़क हैपी न्यू ईयर लिख कर व एक दूसरे से गले मिलकर नये साल का जश्न मनाया.वही छात्राओं ने अपने शिक्षक को ग्रिटींग कार्ड देकर व पैर छूकर नये साल का जश्न मनाया.
