बिहपुर – बिहपुर पुलिस ने थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह की अगुवाई में सोनवर्षा के कुख्यात कन्हैया चौधरी को पकड़ने को रविवार के दिन भर गंगा दियारे की खाक छानी.लेकिन कन्हैया पुलिस के हत्थे नही चढ़ा।लेकिन दियारे में किसानों के चेहरे पर खुशी का भाव देखा गया.पुलिस ने पटपारा ,कारगिल आदि में बदमाशों के छुपने के हर संभव ठिकाने पर छापेमारी किया.ज्ञात हो की 29 दिसंबर को जमालदीपुर निवासी किसान सुनील सिंह (45 वर्ष )की पटपारा बहियार में बदमाश कन्हैया ने बेरहमी से पीट- पीट कर हत्या कर दिया था।
किसान दियारा गेहूं पटवन करने जा रहा था। कन्हैया के घोड़ी के पैर में चोट लगा था.जिस कारण खून निकल रहा था.किसान से गमछा मांगने पर विवाद हुआ था.इस घटना से सोनवर्षा दियारे में किसान भय के माहौल में जी रहे है.दियारे का इलाका काफी फैला हुआ है.जिस कारण बदमाश पुलिस को देखकर भागने में सफल हो जाते है.वहीं बीते 30 दिसंबर को नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज भी पटपारा दियारा पहुंचे थे.जहां किसान को बेहरमी से पीटा गया था।कुख्यात कन्हैया को पकड़ने को एसआई टी का गठन किया गया है.कन्हैया पुलिस के लुका -छिपी खेल खेल रहा है.बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने जल्द ही कन्हैया पुलिस की पकड़ में होगा.