सिल्क सिटी भागलपुर में रुक रुक कर चल रही पछुआ हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी है, न्यूनतम तापमान 10० तो अधिखत्म 20 तक जाने का अनुमान है, इसका सीधा असर आम लोगों के जन जीवन पर पढ़ रहा है, घरों से निकलना दूभर हो गया है, लेकिन दैनिक कार्य करने वालों के लिए बाहर निकलना मजबूरी है, तो वहीं जिला प्रशासन और नगर निगम का रवैया भी सुस्त नजर आ रहा है, लोगों को खुद से अलाव का व्यवस्था करना पढ रहा है, स्थानीय नें बताया कि परेशानियों में जबरदस्त इजाफा हुआ है, ठंड के साथ साथ हम सब की मुश्किलें बढ़ गयी है।
पछुआ हवा ने बढ़ाई ठिठुरन जिला प्रशासन का रवैया सुस्त ||GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्ट बिहार भागलपुर January 3, 2023Tags: Pachhuwa hawa ne