भागलपुर/ निभाष मोदी
आग की लपटें इतनी तेज की छू रही थी आसमान, पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल
भागलपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, भागलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन के समीप उल्टा पूल के नीचे रियाइसी इलाके के सब्जी मंडी में देर रात भीषण आग लग गई, इस आग की चपेट में 20 दुकान से ज्यादा जलकर खाक हो गए, जब तक आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक 20 से 25 दुकानदारों का लाखों लाखों रुपए का नुकसान हो चुका था, देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गई की 20 दुकानों को अपने चपेट में लिया, जहां दुकानदारों के दुकान में रखे लाखों के समान जलकर खा खो गए वहीं कई दुकानदार की जमा पूंजी भी उस दुकान में रखी हुई थी वह भी धू धू कर जल गई, सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम घटनास्थल पर पहुँची ,घण्टों मशक्कत कर आग पर पाया काबू, यह घटना तकरीबन रात के डेढ़ बजे हुई घटना,
प्रत्यक्षदर्शि ने कहा- अगर तत्परता नहीं दिखाई जाती तो जल जाते 200 दुकाने
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह आग शार्ट सर्किट से लगी है, पहले एक दुकान से धुआं होते देखा फिर आग की लपटे दिखे तब तक दूसरे दुकान में भी आग पकड़ लिया इस तरह एक-एक कर 20 से 22 दुकाने जलने लगी प्रत्यक्षदर्शी गणेश पासवान ने बताया मैं रेलवे के टंकी से पानी देकर बुझाने की कोशिश किया लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी कि आसमान सो रहा था, देखते ही देखते स्थिति काफी भयावह हो गई, पछुआ हवा चलने से आग की लपटें और भी तेज हो गई , फिर मैंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी फिर फायर ब्रिगेड और हम लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया अगर हम लोगों की नजर समय रहते नहीं पड़ती तो शायद भागलपुर में बड़ा हादसा हो जाता क्योंकि यहां पर तकरीबन 200 दुकाने हैं।