नारायणपुर – प्रखंड के विभिन्न गॉव में तेज कपकपाती हवा कनकनी भड़ी बढ़ती ठंड के कारण बिहार सरकार के निर्देशानुसार नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार के द्वारा थाना चौक नारायणपुर, बापू द्वार चौक मधुरापुर बाजार, पीएचसी परिसर नारायणपुर, रेलवे स्टेशन परिसर नारायणपुर, में अलाव की व्यवस्था कर दी गई है। लेकिन भीषण ठंड के कारण एनएच भवानीपुर चौक बसस्टैड,वीरबन्ना चौक,भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर परिसर, कृष्ण मंदिर परिसर,चौहद्दी दुर्गा मंदिर परिसर, त्रिवेणी चौक नारायणपुर, मनरेगा भवन रायपुर,पहाड़पुर चौक,
महादलित टोला बलाहा, महादलित टोला नारायणपुर,मछली हटिया बलाहा,बलहा चौक, कॉलेज चौक, वीरबन्ना काली मंदिर चौक, भ्रमरपुर काली मंदिर परिसर समेत विभिन्न चौक चौराहे पर आपदा विभाग के तहत अलाव की व्यवस्था होनी चाहिए जिससे आमजनमानस राहगीर को ठंड से राहत मिल सके वहीं मामले को लेकर आपदा पदाधिकारी सह सीओ अजय कुमार सरकार ने बताया की अलाव के लिए सरकारी स्तर पर पच्चीस हजार रुपया उपलब्ध करवाया गया है। राशि का मांग किया गया है। राशि आने पर अन्य स्थानों को भी चिन्हित कर बढती ठंड को देखते हुए आलाव की व्यवस्था कर दिया जाएगा।