खरीक सीओ ने आपदा विभाग को दी सूचना
खरीक प्रतिनिधि कोसी नदी के जल स्तर में कमी होने के साथ तटीय इलाकों में कटाव का तांडव जारी हो गया है.सिहकुंड में कोसी नदी के भीषण कटाव होने से 8 लोगों का घर ध्वस्त होकर कोसी में समा गया.लोग अपने-अपने घरों से सामान नहीं निकाल सके. कटाव की सूचना मिलने पर खरीक अंचलाधिकारी ने कटाव के मुहाने पर बसे लोगों को अविलंब घर खाली करने का आदेश दिया है. इस संदर्भ में खरीक अंचलाधिकारी ने बाढ़ अभियंत्रण और आपदा विभाग को सूचना दी है.
मैरचा में हो रहा है कटाव
कोसी नदी की जलधारा में लगातार हो रहे बदलाव से भवनपुरा पंचायत के मैरचा के समीप भीषण कटाव जारी है तकरीबन 100 लोगों का घर कटाव के मुहाने पर है. मैरचा के समीप कटाव का सिलसिला लगातार जारी रहा तो एक दर्जन से अधिक लोगों घर जल्द ही कटाव की जद में आ जाएगा.
बगजान बांध का हो रहा है भीषण कटाव
कोसी नदी का कटाव तेज हो जाने से ध्वस्त तटबंध के कई हिस्सों का भीषण कटाव जारी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
खरीक अंचलाधिकारी निशांत कुमार ने बताया कि कटाव की सूचना आपदा पदाधिकारी और अन्य वरीय पदाधिकारियों को दी गई है. बेघर लोगों को तत्काल राहत सामग्री के रूप में पॉलिथीन दिया गया है.