नवगछिया: – अंग क्षेत्र के प्रसिद्ध तीन दिवसीय कौशल्या मेले के दूसरे दिन शनिवार को दंगल प्रतियोगिता आयोजन हुआ जिसमें प्रदेश स्तर के पहलवानों ने अपनी भागीदारी निभाई कड़ाके की ठंड में भी दंगल प्रतियोगिता में दर्शकों की भारी भीड़ बनी रही जिसमें बनारस के अवधेश यादव राजस्थान के सुरज यादव बकिया जिसमें बनारस ने बाजी मारी और , दंगल के कुस्ती का आकर्षण केंद्र दिल्ली की महिला पहलवान खुशी कुमारी बनारस की हनी कुमारी ने खुब दमखम दिखाया मौके पर श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष शुभम यादव ने कहा कि कुश्ती से न केवल शरीर बनता है बल्कि मानसिक विकास के साथ आत्मविश्वास बढ़ता है।
उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत का कोई महत्व नहीं होता है बल्कि खेलों में सौहार्द का समावेश होना चाहिए यह खेल हमारी पुरातन परम्परा और संस्कृति से जुड़ा हुआ खेल है
वहीं मेला संरक्षक अशोक कुमार ने कहा कि कौशल्या मेला ग्रामीणों के जनसहयोग से पुर्वजों द्वारा लगाया जाने वाला मेला अभी तक कायम है यह हमारी एकता भाईचारा सौहार्द को बल देता है
इस अवसर पर संरक्षक अशोक कुमार, उद्घोषक शिव कुमार यादव, भूदेव यादव, बलराम कुमार,नंदन यादव, प्रवीण यादव, बहादुर यादव, बिलाश ,राजो ,अजय कुमार बड़ी संख्या में दर्शकों एंव ग्रामीण मौजूद रहे ||