ढोलबज्जा : पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कदवा के लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गए हैं. ढोलबज्जा व कदवा के दर्जनों घरों में बारिश के पानी दो फीट तक घुस गए हैं तो, वहीं ढोलबज्जा थाना गेट के समीप बाजार जाने वाली सड़क व कदवा ओपी थाना रोड के कोसी बांध समीप सड़कों पर बारिश की पानी चढ़ जाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
उधर मिलन चौक के डोमासी समीप कच्ची सड़कों का भी बुरा हाल है. सड़क पूरी तरह कीचड़मय हो गए हैं. बिंदटोली कदवा निवासी जिमदारी महतो, जगदेव महतो, सिकंदर महतो, बिहारी महतो व वासुदेव रजक के साथ अन्य ने बताया कि- हम लोगों के घर में बारिश की पानी घुस जाने से रहन-सहन व आवागमन में परेशानी हो गई है. वही बच्चों के साथ अनहोनी का डर बना रहता है. जहां मवेशियों को सूखे स्थान पर रखना व उनके चारे की भी किल्लत हो गई है. वहीं केला व सब्जी किसानों का भी बुरा हाल है. जहां खेतों में बारिश की पानी के जलजमाव से केले व फूलगोभी व बैगन की खेती बर्बाद हो रहे हैं.