भागलपुर/ निभाष मोदी
इस यात्रा में लोगों को जुड़ने की अपील करते हुए किया गया प्रेस वार्ता
भागलपुर, बिहार कांग्रेस के द्वारा भारत जोड़ो यात्रा चैप्टर बिहार के अंतर्गत बांका से शुरू हुई यात्रा भागलपुर पहुंची। हजारों हजार की संख्या में कांग्रेस समर्थक हाथ में तिरंगा झंडा और कांग्रेस के झंडा को लेकर आगे बढ़ते चले और लोगों से देश बदलने की अपील करते हुए दिखे इसी बाबत भागलपुर से खगड़िया यह यात्रा आगे बढ़ेगी इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो इसको लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया ,वही इस अवसर पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और बिहार प्रभारी भक्त चरण दास सहित कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा के द्वारा स्थानीय एक होटल में प्रेस वार्ता में कई बिंदुओं पर वार्ता की गई।
जिसमें प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी के द्वारा शुरू की गई यात्रा को लेकर ही बिहार में इसकी शुरुआत की गई है। वही बढ़ती महंगाई सहित कई मुद्दों पर उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा।वही बिहार प्रभारी ने कहा कि देश में वोट बैंक के लिए और सत्ता बचाने को लेकर देश में धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा है। जिसके लिए लोगों को एक रखने के लिए यह यात्रा निकाली गई है और इसमें आम लोगों का सहयोग मिल रहा है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोगों में जातिगत दरार डालने का काम कर रही है जिससे अपना भारतवर्ष टुकड़े-टुकड़े में बैठ जाएगा उसे बचाने के ख्याल से भी यह यात्रा निकाली गई है साथी महगाई भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए यह यात्रा काफी सफल साबित होगा।