5 थानों की पुलिस छापेमारी में थी शामिल
बिहपुर। रविवार को नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में सोनवर्षा के कुख्यात बदमाश कन्हैया चौधरी समेत लत्तीपुर के पप्पू यादव व सकला यादव को धर दबोचने को लेकर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस सर्च आभियान में एसडीपीओ दिलीप कुमार ,इंस्पेक्टर विनय कुमार ,बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ,खरीक थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान , नदी थाना थानाध्यक्ष अशोक चौधरी ,झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार और दोरोगा नवीन कुमार भी शामिल थे।
सोनवर्षा दियरा,विक्रमपुर दियरा और नारायणपुर प्रखंड के चकरामी दियरा एवं जहाज घाट नारायणपुर तक छापामारी किया गया। इस दौरान बदमाश तो भागने में सफल रहे । लेकिन किसानों के चेहरे पर खुशी का भाव साफ-साफ देखा गया। छापेमारी के दौरान एसपी श्री सरोज ने किसानों को निर्भिक होकर खेती-बाड़ी करने को कहा। अगर कोई अपराधी परेशान करें तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें त्वरीत कार्रवाई की जाएगी।एस पी श्री एसके सरोज ने कहा लगातार दियारे में कोंविंग ऑपरेशन चलाया जाएगा.
।बदमाशों को जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। इस सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने बदमाशों के छुपने के हर संभव ठिकाने पर छापेमारी किया।चूंकि दियारा का इलाका काफी दुर्गम व काफी फैला हुआ है। पुलिस की गाड़ी देखते ही बदमाश भाग निकलते है। बता दें की 29 दिसंबर को जमालदीपुर निवासी किसान सुनील सिंह की हत्या बदमाश कन्हैया ने पीट -पीट कर पटपारा दियारा में कर दिया था।तब से कन्हैया पुलिस के लिये सरदर्द बना हुआ है।पुलिस भी कन्हैया को दबोचने के लिये ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।