भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर में राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग की सदस्या डॉक्टर अंजू बाला ने प्रमंडलीय सभागार में प्रमंडल के दोनों जिलों व नवगछिया पुलिस जिला के अधिकारियों के साथ अनुसूचित जाति के विकास एवं कल्याण हेतु संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की। तत्पश्चात प्रेसवार्ता कर उन्होंने कहा कि अनसूचित जातियों पर जब अत्याचार होता है महिलाओं के साथ बलात्कार होता है अनुसूचित वर्ग के साथ अत्याचार होने के बाद हम सुओ मोटो के अधिकार के.
तहत कार्रवाई करते हैं । आज हमारी सातवीं बैठक भागलपुर में हुई। समय समय पर हमारी बैठक होती है। भारत सरकार कि योजनाएं बिहार सरकार की योजनाएं लोगों के लिए कैसे कारगर हो इसपर चर्चा हुई। 16 मार्च तक हमारा फुल कमीशन आ रहा है। बैठक में भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त दयानिधान पांडे, भागलपुर जिलाधिकारी सुब्रत सेन, बाँका डीएम अंशुल कुमार समेत एसएसपी एसपी डीएसपी समेत कई अधिकारी मौजूद थे।