

गोपालपुर – गुप्त सूचना के आधार पर गोपालपुर पुलिस ने छापेमारी कर सिंघिया मकंदपुर के राधे साह के गोशाला में बीती रात को छापेमारी कर विभिन्न प्रकार के 52 बोतल शराब बरामद किया है तथा सिंघिया मकंदपुर गाँव के ही रमन चौधरी पिता स्व अश्विनी चौधरी के घर से छापेमारी कर पाँच लीटर बंगाल निर्मित विदेशी शराब बरामद किया है. हालाँकि दोनों ही धंधेबाज भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष कुणाल आनंद चक्रवत्ती ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


