

प्रखंड संसाधन केन्द्र नारायणपुर में शनिवार को भागलपुर आरडीडीइ देवेंद्र कुमार झा ने निरीक्षण किया. आरडीडीइ ने बताया की आनेवाले समय में अनलॉक में विद्यालय खुलने की संभावना है. बीआरसी स्तर पर विभिन्न विद्यालय में क्या-क्या सुविधा है उसकी जानकारी न लिया गया.


