


नारायणपुर – कांग्रेस नीत भारत जोड़ो यात्रा नारायणपुर पहुंचा.
जहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पद यात्रियों का स्वागत फुल मालाओं से स्वागत किया.
बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष , राज्यसभा सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह ने
सिर्फ इतना कहा कि यह कारवां लगतार बढ़ता जा रहा है बिहार में अपार समर्थन मिल रहा हैं.

कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत कुमार शर्मा ने कहा कि यह यात्रा बारह सौ किलोमीटर की हैं , जो नफरत की राजनीति करती है , यह भीड़ बताती है कि लोगों में वर्त्तमान सरकार के प्रति असंतोष है.
भारत जोड़ो यात्रा में सैंकड़ो गाड़ी और हजारों की भीड़ में जाति छोड़ो , भारत जोड़ो , नफरत छोड़ो , भारत जोड़ो जैसी गगन भेदी नारों से आकाश गुंजायमान होता रहा.
प्रखंड क्षेत्र में भ्रमरपुर , बीरबन्ना , नारायणपुर चौक , सतीशनगर होते हुवे स्लुईस गेट गनौल होते हुवे भरतखंड ड्योढी प्रवेश किया.
मौके पर प्रो. अयूब अली , त्रिलोकी नाथ सिंह, ओजाहत हुसैन, अजय कुमार उर्फ छेदी सिंह, रामपदारथ शर्मा , राकेश मुनि. कुंदन यादव, सुमन झा , कन्हैया चौधरी समेत सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहें.
