नवगछिया – नवगछिया इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के सामने मां तारा बुक सेंटर के विकास कुमार के घर के पास नवगछिया के सर्प मित्र फौजी दिलीप कुमार ने दो कोबरा सांप का सफल रेस्क्यू किया है। दोनो सांपों को सुरक्षित कर दिलीप ने वन विभाग के वन क्षेत्र पदाधिकारी पृथ्वीनाथ सिंह को सूचना दी, जिसके बाद श्री सिंह के निर्देशन में दिलीप ने दोनों सांपों को अभ्यारण में छोड़ दिया। सर्प मित्र दिलीप ने बताया कि वे सेना में कार्यरत हैं और इनदिनों छुट्टी में घर आये हुए हैं,
जब उनके परिचित विकास कुमार ने उसे घर के पास दो सांपों के होने की सूचना दी तो दिलीप ने सुरक्षित तरीके से दोनों सांपों का रेस्क्यू किया। इस दौरान विकास कुमार के घर के पास लोगों की भीड़ लग गयी। दिलीप ने बताया कि पकड़े गए दोनो कोबरा में एक नर और एक मादा है। ठंड में कोबरा जल्दी डंक नहीं मारते हैं। लेकिन ये धूप सेंकने के लिये बाहर निकलते हैं। कोबरा काफी जहरीला होता है लेकिन अक्सर इस सर्प द्वारा डंसने के बाद लोगों की मृत्यु पूरी तरह से जहर फैलने से पहले ही हार्ट अटैक से हो जाती है। फिर भी इस तरह के जहरिले सांपों से लोगों को बचने की आवश्यकता है।