नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपाड़ा नारायणपुर में विज्ञान ज्योति के बैनर तले राज अन्वित कंप्यूटर साइंस के द्वारा विज्ञान से संबंधित उच्च शिक्षा के लिए वी जे छात्राओं के बीच मॉडल टॉक किया गया.
मॉडल टॉक के तहत विज्ञान और हम विषय पर विभिन्न फोटोग्राफ्स, वीडियो,स्लाइड आदि के माध्यम से विज्ञान के अतीत, वर्तमान और भविष्य की शोध और संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा किया.
इस कार्यक्रम के द्वारा वर्ग नवम से पीएचडी तक मेधावी लड़कियों को प्रोत्साहित करने की योजना है.
लड़कियों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) जैसे उनके कम प्रतिनिधित्व वाले क्षेत्रों में कॅरियर बनाने हेतु प्रोत्साहित किया जा सके.
मॉडल टॉप में करीब 50 बच्चियों ने भाग लिया.इस कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य आर एन ठाकुर,बी सी झा,ए के साह (विज्ञान ज्योति प्रभारी), ए के वर्मा,पीयूष श्रीवास्तव एवं अजीत कुमार उपस्थित रहे.