भागलपुर,ऑल इंडिया इलेक्ट्रो होमियो मेडिकल एसोसिएशन भागलपुर द्वारा डॉक्टर काउंट सीजर मैटी इलेक्ट्रो होम्यो के जनक का 214 वां जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया गया, यह आयोजन भागलपुर के स्थानीय पेंशनर समाज चुनहरी अहाता भागलपुर में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता संस्था के मुख्य सचिव डॉ डी के सिंह कर रहे थे, सर्वप्रथम आगंतुक सभी डॉक्टरों ने महात्मा काउंट सीजर मैटी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
वहीं डॉ डीके सिंह ने चिकित्सकों को डॉक्टर काउंट सीजर मैटी के जीवन के प्रेरणा लेते हुए उनके दर्शाए गए मार्गदर्शन पर चलकर जगह-जगह पर शिविर लगाकर मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की बात कही , वही संस्था के संरक्षक डॉक्टर जे पी शाह ने डॉ काउंट सीजर मैटी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए इलेक्ट्रो होम्योपैथिक को बढ़ावा देते हुए डॉक्टर काउंट सीजर मैटी साहब को महात्मा की उपाधि दी । इस अवसर पर डॉ मोहन, डॉक्टर बलराम, डॉक्टर चंद्रशेखर, डॉ विनय कुमार, डॉक्टर विवेकानंद पंडित, विनोद कुमार सिंह, महिला चिकित्सक डॉ शैलरत्ना, डॉक्टर नाजिम, डॉ भोला कुमार इत्यादि उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित सभी इलेक्ट्रो होम्यो के डॉक्टरों ने इलेक्ट्रो होम्यो को बढ़ावा देने के लिए सरकार को भी इस पर ध्यान देने की बात कही।