

रंगरा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोशकीपुर सहोरा में बाढ़ के कारण लोगों का काफी नुकसान हुआ है ,पंचायत के मुखिया सविता देवी की अगुवाई में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामाग्री राशन चावल, दाल, नमक व अन्य घरेलु सहित प्लास्टिक उपयोगी सामाग्रीयों का वितरण किया गया !

मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार ने बताया कि इस पंचायत में बाढ़ से सभी लोग प्रभावित है लेकिन सरकार की तरफ बहुत कम समान मिला है लेकिन हम सबों का प्रयास है जो भी पीडित है उन्हें ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके वितरण शिविरों मे उपस्थित युवा नेता शुभम यादव ने बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामाग्री उपलब्ध कराने के लिए पंचायत की मुखिया एंव सभी वार्ड सदस्यों को सराहना कर साधुवाद किया इस अवसर पर पर शुभम यादव ने कहा कि आपदा की घडी मे मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है वहा पर लोगों की समस्याओं से अवगत हुआ!!
मौके पर मुखिया सविता देवी, मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार, उप मुखिया विकास कर ,विजय गुप्ता,विभिषण गुप्ता,राहुल ठाकुर, कुमोद यादव, सुबोध यादव ,बरूण यादव, युवा समाजसेवी मनीष यादव सहित,अन्य मौजूद थे!!

