नवगछिया- रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान देने पर बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफ़ेसर चंद्रशेखर सिंह पर पलटवार करते हुए राजद के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने बयान जारी कर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह को आड़े हाथों लेते हुए गलत ठहराया। श्री झा ने कहा कि किसी भी धर्म एवं आस्था पर ठेस पहुंचाना बहादुरी नहीं है। महागठबंधन में उन्हें शिक्षा मंत्री जैसे बेहतरीन पद पर पदस्थ किया गया। परंतु इसके विपरीत मुझे लगता है कि उन्हें ज्ञान तो बिल्कुल भी नहीं है। उन्हें तो खुद स्कूल और कॉलेजों में जाकर सीखने की आवश्यकता है।
श्री झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से अपील करते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री को पद से बर्खास्त करने पर बड़ी मेहरबानी होगी। जात-पात एवं धर्म के नाम पर हिंदुओं को आहत करके चंद्रशेखर जैसे नेता अपनी राजनीतिक रोटी सेंकते हैं। श्री झा ने यदि शिक्षा मंंत्री अपने बयान को लेकर सार्वजनिक माफी नहीं मांगेंगे तो उनका पुतला भी दहन किया जाएगा। गौरतलब है कि विश्वास झा हमेशा सच्चाई का साथ देते रहे हैं। और तो और श्री झा ने कभी जमीर से सौदा नहीं किया। चाहे उनकी पार्टी हो या विपक्ष वे गलत का विरोध हमेशा से करने में माहिर हैं। शायद से इसलिए इन्हें भागलपुर जिले में बेबाक बयानबाजी के लिए मशहूर प्रखर प्रवक्ता के रूप में जाना जाता है।