- परवत्ता थाना के पास एसडीपीओ के नेतृत्व में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान
नवगछिया | सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत नवगछिया पुलिस ने नवगछिया अनुमंडला के विभिन्न जगहों पर सघनतापूर्वक वाहन चेकिंग अभियान चलाया है। परवत्ता थाने में वाहन चेकिंग अभियान का नेतृत्व खुद नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार कर रहे थे। उन्होंने सभी वाहन चालकों को संजीदगी से ट्रैफिक कानून का पालन करने की सलाह दी। एसडीपीओ ने कहा कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले लोगों को जुर्माना लेना प्राथमिकता नहीं है बल्कि ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने वाले लोगों से पुलिस यह कहना चाह रही है कि आपकी जान काफी कीमती है,
अपने साथ साथ सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों की भी फिक्र करें और अपने यात्रा को खुशनुमा और सुरक्षित बनाये। उन्होंने कहा कि बाइक सवार को हेलमेट अवश्य पहनना चाहिये जबकि चार चक्का वाहन चलाने वाले लोगों को सीट बेल्ट अवश्य लगा लेना चाहिये। एसडीपीओ ने कहा कि आपके अपने आपसे बहुत प्यार करते हैं, इसलिये वाहन चलाते वक्त अपनों के साथ साथ अपना भी अवश्य रखें। मौके पर परवत्ता के थानाध्यक्ष पंकज कुमार समेत अन्य भी पुलिस बलों की भी मौजूदगी देखी गयी।