भागलपुर/ निभाष मोदी
प्रदर्शन के दौरान पुलिस व छात्रों के बीच घंटों चली बकझक, छात्र व पुलिस धक्का-मुक्की पर हुए उतारु
तिलकामांझी का आज शहादत दिवस लेकिन सुध नहीं कुलपति को
भागलपुर,तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की दूसरी बैठक शुक्रवार को कुलपति आवास पर आयोजित की गई, सिंडिकेट के बैठक के हंगामेदार रहने की संभावना के चलते यह सिंडिकेट भवन में ना होकर इसे कुलपति के आवास पर किया गया, वहीं दूसरी ओर सिंडिकेट की बैठक के बाहर विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शनकारी आंदोलन करते दिखे जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय छात्र जनता दल ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन के दर्जनों छात्र नेता उपस्थित थे ,
सिंडिकेट की बैठक में 7 डिग्री कॉलेज और 4 B.Ed कॉलेज को मान्यता नहीं मिलने का मुद्दा गर्म रहा वही 93 कर्मियों को हटाने का मुद्दा भी सिंडिकेट की बैठक में प्रमुखता से उठाई गई, कॉलेजों के ऑफर में संविदा कर्मी के संविदा कर्मचारियों के बकाए पेंशन लंबित राशि के भुगतान आदि मुद्दों पर भी वार्ता हुई दूसरी तरफ टीएनबी कॉलेज के वरीयता के आधार पर प्रोफेसर अर्चना को प्रभारी प्राचार्य बनाने पूर्व प्राचार्य के पूरे कार्यकाल की जांच कराने सहित कई मांगों को लेकर छात्र राजद ने बैठक का विरोध भी किया वही प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे वहीं जगह-जगह दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किए गए थे।
प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और में घंटों बकझक होते देखी गई, स्थिति यहां तक पहुंच गई की पुलिस और छात्रों के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति बनने लगी, वही स्थिति को संभालने के लिए डीएसपी को कुलपति आवास पहुंचना पड़ा फिर जाकर मामला सुलझा, यह मामला तब शुरू हुआ जब कुलपति छात्रों से नहीं मिले और छात्र कुलपति आवास के गेट को फान कर जाने की कोशिश करने लगा।
गौरतलब हो कि जिन शहीद तिलकामांझी के नाम से विश्वविद्यालय का नाम पड़ा है तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, आज शहीद तिलकामांझी का शहादत दिवस है लेकिन विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ-साथ सभी अधिकारियों को इसकी सुध तक नहीं की वीर शहीद तिलकामांझी के मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया जाए,