नवगछिया बाजार की अनुभूति प्रिया ने स्टेशन मास्टर बन कर एक मिशाल कायम की है। नवगछिया के वार्ड 20 के रहने वाले सुबोध प्रसाद गुप्ता एवं वंदना कश्यप की पुत्री अनुभूति प्रिया का चयन स्टेशन मास्टर के रूप में हुआ है। अनुभूति प्रिया की इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है। अनुभूति प्रिया ने बताया की मध्यम वर्गीय परिवार से हैं। मैट्रिक रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय से 2012 में की थी जिसमे अनुभूति नवगछिया टॉपर भी रहीं थीं। वहीं इन्होंने इंटर साइंस से रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय से 2014 में की थीं। 2017 में इन्होंने स्नातक की परीक्षा पास की थीं।
स्नातक के बाद अनुभूति ने पटना में रह कर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी शुरू की। लॉक डाउन के समय अनुभूति को घर वापस लौटना पड़ा। जिसके बाद से हीं इन्होंने घर पर हीं रहकर अपनी पढ़ाई को जारी रखा। वहीं अनुभूति जब आठवीं कक्षा में थी तो इनके पिता का एक दुर्घटना में बायां पैर कट गया था। जिसके वजह से वो बैसाखी के सहारे चलते है। लेकिन पिता के सपना पूरा करने के लिए अनुभूति ने जी तौर मेहनत कर अपने पिता के सपनो को ऊंची उड़ान दीं। अनुभूति ने बताया की पापा कॉस्मेटिक का दुकान हैं जिससे वो 10 से 12 हजार तक महीना कमाते हैं। वहीं अनुभूति दो बहन में बड़ी हैं । वहीं एक छोटा भाई है जो बीएससी पार्ट 02 में पढ़ाई कर रहा है।