भागलपुर/ निभाष मोदी
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात पुलिस प्रशासन व जीवन जागृति सोसायटी ने चलाया जागरूकता अभियान
भागलपुर,सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता और कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को यातायात संबंधी नियमों की जानकारी देने के लिए एक 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है इसी बाबत आज भागलपुर में सड़क सुरक्षा के तहत लोगों को जागरूक करते हुए एक अनोखा अंदाज देखने को मिला, सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत भागलपुर यातायात पुलिस एवं जीवन जागृति सोसाइटी ने एक अलग अंदाज में लोगों को जागरूक किया यमराज भागलपुर की सड़कों पर दिखे और लोगों से यातायात के.
पालन करने का अनुरोध किया इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन हरी झंडी दिखाकर भागलपुर के यातायात डीएसपी प्रकाश कुमार ने की साथ ही कार्यक्रम के दौरान जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह एवं उनके संस्थान के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम के तहत लोगों को सड़क यातायात की सुरक्षा हेतु घटनाओं को देखकर कई बातों पर ध्यान आकृष्ट करते हुए जागरूक किया गया इस अनोखे अंदाज से लोगों को जागरूक करने का कार्यक्रम होने से आमजन को यातायात नियमों की आधारभूत जानकारी भी मिली।