रंगरा चौक प्रखंड स्थित कोसी तटवर्ती गांव कटाव के एकदम मुहाने पर आ गया है. अब कोसी नदी गांव से महज 200 मीटर की दूरी पर आ गयी है. विगत पांच दिनों से कोसी नदी तीव्र कटान कर रही है. जिससे बड़ी तेजी से उपजाऊ जमीन कोसी नदी में विलीन हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि बार बार प्रशासनिक पदाधिकारियों को सूचना दिए जाने के बाद भी अब तक गांव को बचाने की कवायद शुरू नहीं कि गयी है.
अगर इसी तरह कटाव को नजरअंदाज किया गया तो कोसी नदी पूरे गांव को अपने आगोश में समा लेगी. गांव के मुखिया संजय मंडल व अन्य ग्रामीणों ने कहा कि जलसंसाधन विभाग को तत्काल कटाव निरोधी कार्य शुरू करना चाहिये ताकि समय रहते कटाव पर अंकुश लगाया जा सके. मामले की बाबत रंगरा के अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने कहा कि वे जल्द ही गांव के हालात का जायजा लेकर वरीय पदाधिकारियों को रिपोर्ट करेंगे.