


बिहपुर। सोनवर्षा के एक युवक ने घर बुलाकर पीटकर गंभीर रूप से घायल कर देने व 1500 रुपया छीन लेने का मामला को लेकर बिहपुर थाने में केस दर्ज कराया है। घायल युवक नीतीश कुमार ने गांव के ही सत्यम कुमार उर्फ गुड्डू व केशव राय को नामजद आरोपी बनाया है।अपने आरोप में बताया की 12 जनवरी को उपरोक्त नामजदों ने अपने घर बुलाकर लोहे के रड से जान मारने की नियत से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिस कारण सिर फट गया और काफी खून बहने लगा। वहीं हल्ला होने पर आसपास के लोग दौड़े तो जान बची। इसी बीच मेरे जेब से 1500 रुपया भी छीन लिया।बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया मामले को दर्ज कर जांच की जा रही है।
