बिहपुर – रविवार को प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरधाम में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर शिवभक्तों ने बाबा भोले नाथ को जल अर्पित किया.शिवभक्त बोचाही गंगा घाट ,नन्हकार गंगा घाट ,रामनगर सोनबर्षा गंगा घाट से स्नान कर महादेव , मां पार्वती , मां काली ,भगवान विश्वकर्मा , बजरंग बाबा , ठाकुर जी व नन्दी महराज को जल अर्पण किया.इस दौरान हर-हर महादेव व ॐ नमः शिवाय के जयघोष से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा।
वहीं रामजानकी ठाकुरवाडी के महंत राजेंद्र दास जी महराज ने बताया की मकर संक्रांति पर गंगा स्नान कर दान -पुण्य करने खास महत्व है.मकर संक्रांति पर बढ़े व बूढ़ों ने तिल व गूढ़ देकर छोटों को अपना आशीर्वाद दिया.शिवभक्तों ने मंदिर ठाकुरवाडी में सन्तों को दही , चूड़ा , तिलकुट , शक्कर आदि दान दिया.वहीं शिवभक्त मंदिर से सटे कुएं पर भी स्नान कर बाबा भोले को जल अर्पण किया.ऐसी मान्यता है की इस कुएं के जल चढ़ाने से महादेव प्रसन्न होते हैऔर भक्तों की जल्द मनोकामना पूर्ण करते है.इस दौरान प्रखंड में उत्सव जैसा माहौल रहा.