- अधिवक्ता ने कहा – अगले मंगलवार को होगी मामले पर सुनवाई
नवगछिया – बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह द्वारा रामचरित मानस पर आपत्तिजनक टिपण्णी किये जाने के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला संयोजक के रसलपुर निवासी प्रह्लाद कुमार के नेतृत्व में नवगछिया व्यवहार न्यायालय में नालसी मुकदमा दायर किया है. जबकि मुकदमे में नगर संयोजक शुभम कुमार, प्रिंस कुमार गुप्ता, कुमार गौरव, गुड्डू कुमार गवाह बने हैं.
प्रह्लाद कुमार ने बताया कि शिक्षा मंत्री के बयान से वे काफी आहत हैं. उन्होंने न्यायालय से मामले में शिक्षा मंत्री के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. नवगछिया में अधिवक्ता अजीत कुमार ने कहा कि कानून से बड़ा कोई नहीं है. जिन धाराओं में मुकदमा दायर किया गया है, उसमें सात वर्ष सजा का प्रावधान है. अजीत कुमार ने कहा कि शिक्षा मंत्री का बयान शोभनीय और न्यायोचित नहीं है. वे इस बयान की निंदा करते हैं. अधिवक्ता अजीत कुमार ने कहा कि मुकदमा दायर कर दिया गया है. अगले मंगलवार को मामले में सुनवाई होनी है.