


नवगछिया – जगतपुर बहियार में नौ मार्च वर्ष 2021 को जबरन शीशम का पेड़ काटने के मामले में पुलिस ने जगतपुर निवासी दो फरार आरोपियों के घर पर ढोल बजा कर इश्तेहार चिपका दिया है. दोनों फरार आरोपियों में जगतपुर निवासी कांग्रेसी पहलवान उर्फ कांग्रेसी मंडल और उमाकांत यादव उर्फ उमा है. जानकारी मिली है कि मामले की प्राथमिकी साहू परवत्ता निवासी सुबोड साहू के लिखित आवेदन के आधार पर दर्ज की गयी थी. मामले में दोनों फरार आरोपी अप्राथमिकी अभियुक्त है.
