भागलपुर,सरकार के द्वारा किसी भी काम को आसान तरीके से करने के लिए लोगों की सुविधा के लिए डिजिटलाइजेशन किया जाता है। जैसे-जैसे लोग इस क्षेत्र में आगे बढ़ते जा रहे हैं,वैसे वैसे लोगों की परेशानीयां और बढ़ती जा रही है। दरअसल बात कर रहे हैं पोश मशीन की। सभी पीडीएस डीलरों को अनाज मुहैया कराने को लेकर पोस मशीन दिया गया है। जिसका की आम तौर पर हमेशा लिंक फेल रहता है। इससे धारकों को अनाज का उठाव करने में काफी परेशानी होती है।
लोग सुबह और शाम डीलरों के दुकान पर चक्कर लगा रहे हैं। वही लाभुकों का कहना है कि कि डीलर के यहां सुबह शाम आते हैं और अनाज नहीं उठ पाता है हम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है सरकार द्वारा जो पोस् मशीन दिया गया है उसका सरवर हमेशा डाउन ही रहता है जिसके कारण काफी परेशानी होती है हम लोग अपना काम धंधा छोड़कर डीलर के पास जाते हैं और वहां पहुंचते ही डीलर का कहना होता है कि आज सर्वर डाउन जाने के कारण अनाज नहीं मिल पाएगा और हम लोग निराश होकर घर वापस आ जाते हैं।