भागलपुर/ निभाष मोदी
स्मार्ट सिटी के नाम पर चल रहा बंदरबांट, इसकी शिकायत करूंगा मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री से- भागलपुर सांसद अजय मंडल
भागलपुर सांसद आज काफी तेवर में दिखे उन्होंने कहा भागलपुर स्मार्ट सिटी के नाम पर सिर्फ पैसों का बंदरबांट हो रहा है साथ ही उन्होंने कहा स्मार्ट सिटी के नाम पर राजस्व की सिर्फ और सिर्फ बर्बादी हो रही है गौरतलब हो कि स्मार्ट सिटी का कार्य भागलपुर में कई महीनों से चल रहा है इसी बाबत आज भागलपुर सांसद अजय मंडल ने सैंडिस कंपाउंड में स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्विमिंग पूल, ओपन थिएटर ,स्टेडियम, वॉलीबॉल ग्राउंड, जीम बच्चों के खेलने का पार्क के साथ-साथ अन्य जगहों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान इन सब में अनेकों खामियां पाई गई। इस संबंध में उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर पैसों का बंदरबांट हो रहा है और राजस्व की पूर्णरूपेण बर्बादी हो रही है, वही उन्होंने काफी तेवर में मल्टीपरपस जिम के विषय में कहा कि इस जिम का शुल्क इतना अधिक है की सैंडिस कंपाउंड के जिम में मध्यम और गरीब तबके के लोग इससे वंचित हो जाएंगे और इस जिम को बनाने का कोई फायदा ही नहीं होगा वहीं सांसद ने कहा की जब आम लोगों के लिए जिम अभी तक प्रारंभ ही नहीं हुआ है तो फिर यहां अधिकारी कैसे पहुंच जाते हैं अगर अधिकारी यहां जिम के लिए पहुंचे तो उनके लिए भी ताला बंद कर दी जाए और स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यों में अनियमितता को लेकर इन सब बातों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की भी बात कही।