


नवगछिया – नवगछिया नगर परिषद के वार्ड नंबर 17 में एक घर में अज्ञात कारणों से लगी आग में घर का सामान जल कर राख हो गया. गनीमत थी कि आग लगने के समय पास में ही कुछ युवक खेल रहे थे. युवकों ने जैसे ही आग लगते देखा कि वे लोग बचाव कार्य में लग गए. समय से पहले ही युवाओं ने आग पर काबू पा लिया. गृह स्वामी बौधी सिंह ने बताया कि आगलगी से हजारों रुपये का नुकसान हो गया. इधर युट्यूबर बाबा विस्फोटक निषाद ने युवाओं के कार्य की सराहना की है. जबकि मामले की सूचना प्रशासनिक पदाधिकारियों को दी गयी है.
