


नवगछिया – परवत्ता थाना क्षेत्र के जपतैली गांव में पिछले वर्ष तीन जुलाई को सामने आए एससीएसटी एक्ट और मारपीट के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों के घर पर पुलिस ने ढोल बज कर इश्तेहार चिपका दिया है. परवत्ता थानाध्यक्ष उक्त कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे थे. जानकारी मिली है कि फरार आरोपियों सत्तन यादव, अनिल यादव, उमी उर्फ उमाकांत यादव, जीछो राम, कृष्णा कुमार के घर पर पुलिस ने ढोल बजा कर इश्तेहार चिपकाया है.
