नवगछिया : विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को एसपी स्वप्ना जी मेश्राम, एसडीओ ई अखिलेश कुमार एवं एसडीपीओ दिलीप कुमार ने गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया. इस दौरान पदाधिकारियों की टीम ने बूथों के मूल भूत सुविधाओं की जांच की. निरीक्षण के दौरान बूथ पर शौचालय, बिजली, पानी एवं रैम्प की स्थिति की जांच की. निरीक्षण के दौरान जहां भी कमी पाई गई. एसडीओ ने संदर्भित पदाधिकारियों को उक्त बूथों पर पाई गई कमियों को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया. एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि सोमवार को मुख्य रूप से गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के वैसे मतदान केंद्र जिससे छह या छह से अधिक बूथ है. वैसे बूथों का निरीक्षण किया गया.
गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में सात ऐसे भवन है जिसमे छह बूथ है. दो भवन ऐसे हैं जिसमे सात बूथ है. उन सभी बूथों का निरीक्षण किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि नवादा, भवानीपुर, सहोड़ा, तिनटेंगा करारी, भीमदास टोला तिनटेंगा, गोसाईगांव एवं अभिया बाजार के बूथों का निरीक्षण किया गया। एसडीपीओ ने कहा कि ऐसे भवन में मतदान केंद्र अधिक होने के कारण मतदान के दिन सोशल डिस्टेंसिग का पालन हो. मतदान के दौरान गेदरिंग नहीं हो इसको लेकर मतदान केंद्र का निरीक्षण कर रणनीति तैयार किया गया है. निरीक्षण के दौरान कुछ भवनों में कुछ कमी पाई गई जिसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है.