नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में प्रवेश परीक्षा के आवेदन के लिए हेल्पडेस्क आरंभ की गई है. आवेदन संख्या बढ़ाने को लेकर उपायुक्त क्षेत्रीय कार्यालय पटना एवं प्राचार्य रोशन लाल के निर्देशों पर जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन हेल्पडेस्क का कार्य प्रारंभ किया गया है.
प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 है.
प्राचार्य रोशन लाल ने बताया जवाहर नवोदय विद्यालय पूर्णतः निशुल्क, संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर आधारित सह-शिक्षा आवासीय विद्यालय है.
जहाँ राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए कक्षा नवमी में 1 वर्ष का प्रवास जवाहर नवोदय विद्यालय पुरुलिया किया जाता है.जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा प्रभारी एवं शिक्षकों ने बताया भागलपुर जिले के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय के पांचवी कक्षा में पढ़ रहे कोई छात्र, अभिभावक, शिक्षक, बीआरसी,
जनप्रतिनिधि, समाजसेवी को कक्षा 6 के ऑनलाइन आवेदन भरने में दिक्कत हो रही हो तो भरे हुए आवेदन को निवास प्रमाण पत्र के साथ या आधार कार्ड और संबंधित मोबाइल को लेकर जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा के कार्यालय में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आकर अपना आवेदन ऑनलाइन करवा सकते हैं. चयन परीक्षा 2 घंटों की व वस्तुनिष्ठ प्रकार की 29 अप्रैल 2023 को होगी. चयन परीक्षा 100 अंकों की होगी. इसमें 50% प्रश्न मानसिक योग्यता के, 25% प्रश्न गणित के एवं 25% प्रश्न भाषा आधारित होगा.