गोपालपुर :-मध्याह्न भोजन के डीपीओ ने गुरूवार की दोपहर को मध्य विद्यालय मालपुर का औचक निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान लकडी के चुल्हे पर मध्याह्न भोजन बनाते देख उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल गैस सिलेंडर से मध्याह्न भोजन बनाने का निर्देश दिया.हरी सब्जी व दाल की मात्रा कम देखकर उन्होंने कडी फटकार लगाई. चप्पल पहनकर रसोईया द्वारा भोजन परोसे जाने पर उन्होंने तत्काल रसोईया को चप्पल खोलकर भोजन परोसने का निर्देश दिया.कुल नामांकित 420छात्र-छात्राओं में से मात्र 262छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.प्रधानाध्यापक सहित चार शिक्षक जाति गणना में थे.
पांच शिक्षक विद्यालय में मौजूद थे.डीपीओ के आने की सूचना पर प्रधानाध्यापक विद्यालय पहुंचे.
पत्रकारों को देख भडके डीपीओ-डीपीओ के द्वारा विद्यालय की जांच किये जाने की सूचना पर कवरेज के लिये पहुंचे पत्रकारों द्वारा फोटो खींचने पर साहब आग बबूल हो गये और कहने लगे कि विद्यालय में आकर फोटो नहीं लेना है और उन्होंने कुछ भी बताने से इन्कार किया.
प्रधानाध्यापक ने बताया कि कोरोना काल में विद्यालय से गैस सिलेंडर की चोरी हो गयी थी.थाना में मामला दर्ज कर डीपीओ को दो बार लिखित जानकारी दी गयी.निजी राशि से सिलेंडर खरीद कर भोजन बनाने कहा जा रहा है.