- जब जरूरत हो आम लोगों के लिये मुस्तैद है पुलिस
नवगछिया | आम जनमानस की मांग पर नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने शुक्रवार को टीओपी का उद्घाटन किया है। इस अवसर पर एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि लोगों की मांग को देखते हुए उन्होंने उक्त टीओपी का उद्घटान किया है। अपराधिक घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण एवं आम लोगों में सुरक्षा हेतु नवगछिया थानान्तर्गत नया टोला एनएच 31 खादी ग्रामोद्योग भवन में अस्थाई रूप से एक टीओपी का सृजन किया गया।
जिसमें लक्ष्मीपुर, पुलिस केन्द्र, नवगछिया एवं आस-पास बसा टोला , नवगछिया बस स्टैण्ड एवं आस-पास बाजार , नया टोला तथा अनुमंडल कार्यालय एवं आस-पास बसा टोला क्षेत्र का निगरानी किया जाएगा। एसपी ने कहा कि आम लोगों की सेवा में नवगछिया पुलिस हमेशा तत्पर है। एसपी ने कहा कि नवगछिया में क्राइम कम हुआ है तो उसमें एक चौकीदार की भी भगीदारी है। उन्होंने कहा कि पुलिसिंग के एक टीम वर्क है और अच्छा काम करने की भावना से सफलता मिलती है। एसपी ने कहा की भवन कुछ जगह पर टूटा फूटा है उसको रिपेयर करवाने का काम हो रहा है। टीओपी पर पीटीसी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
जबकि टीओपी में पांच होमगार्ड जवान भी प्रतिनुक्त किये गए है। पदाधिकारी का नंबर भी सार्वजनिक किया जाएगा। एसडीपीओ दिलीप कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि यहां के लोगों के प्यार और सहयोग के कारण दो से ढाई साल में अपराध में काफी गिरावट आयी है। कई छोटे छोटे जगहों पर कुछ वारदात हो जाते हैं लेकिन वैसे स्थल तक पुलिस जल्दी नहीं पहुंच पाती है, ऐसे स्थलों पर हर वक्त पुलिस की मौजूदगी हो, इसी उद्देश्य से उक्त टीओपी की स्थापना की गयी है।