


नारायणपुर – प्रखंड क्षेत्र में प्रथम चरण की जाति आधारित जन गणना को ले प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि 279 गणना ब्लाक में 268 ब्लाक में कार्य हो चूका है. प्रगणक शेष बचे गणना ब्लाक का कार्य शीघ्र पूरा करें.पर्यवेक्षक अपने अधीनस्थ प्रगणकों का प्रपत्र शनिवार तक प्रखंड कार्यालय में जमा करें.
