भागलपुर/ निभाष मोदी
यह भारत है धर्मशाला नहीं, आप यहां अधिक बच्चे उत्पन्न करके देश के लोकतंत्र को कब्जा नहीं कर सकते- राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ,जनसंख्या समाधान फाउंडेशन
भागलपुर,जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से आज भागलपुर में आम सभा का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी की अध्यक्षता में की गई, गौरतलब हो कि 2 दिन पूर्व भारत वर्ष चीन को पीछे छोड़ते हुए जनसंख्या के मामले में आगे निकल चुका है ,अब भारत जनसंख्या के मामले में विश्व में नंबर वन बन गया है, यह देश के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गया है, वहीं इस सभा को संबोधित करते हुए जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि कुछ समुदाय के लोग 8-10 -12 बच्चे पैदा करके देश के संसाधनों पर व देश के.
लोकतंत्र पर कब्जा करने की नियत से जो कुछ भी कर रहे हैं यह सही नहीं है, इस पर जनसंख्या नियंत्रण कानून बने, यह जाति धर्म भाषा से ऊपर उठकर सभी लोगों पर लागू हो ,उन्होंने यह भी कहा कि जो इस कानून को ना माने उनकी सारी सरकारी सुविधाएं समाप्त की जाए साथ ही सरकारी सब्सिडी समाप्त हो और ऐसे लोगों को मताधिकार से भी वंचित किया जाए और फिर भी अगर ना माने तो दंपति की जबरन नसबंदी कराई जाए और उसे जेल में बंद कर दिया जाए उन्होंने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा यह भारत है धर्मशाला नहीं ,आप यहां अधिक बच्चे उत्पन्न करके देश के लोकतंत्र को कब्जा नहीं कर सकते।
जनसंख्या नियंत्रण को लेकर चलाया जाएगा हस्ताक्षर अभियान
वही जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से निर्णय लिया गया कि लोगों को जागरूक करने के लिए 30 मार्च तक पूरे देश में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाए और लोगों को देश की जनसंख्या की वर्तमान स्थिति से होने वाली परेशानियों को भी साझा किया जाए और उन्हें हस्ताक्षर अभियान के समय जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरूक किया जाए।