


नवगछिया – संत बिनोवा उच्च विद्यालय के ग्राउंड में खेले जा रहे जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला किंग्स एलेवन और तीनटेंगा सनराइज के बीच खेला गया. तीनटेंगा सनराइज टीम ने मैच जीत कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया. विजेता टीम के खिलाड़ियों को जिला परिषद सदस्य शबाना आजमी, मुखिया गणेश प्रसाद मंडल, भाजपा नेता राजकुमार रजक ने ट्रॉफी प्रदान किया.
