शांतिपूर्ण एवं नियंत्रित पूजा कमेटी को करेंगे थाना अध्यक्ष पुरस्कृत
बिहपुर – शनिवार को सरस्वती पूजा को लेकर बिहपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया.बैठक की अध्यक्षता सीओ बलिराम प्रसाद एवं संचालन थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने किया.बैठक में इंस्पेक्टर विनय कुमार,बीडीओ सतीश कुमार व रेल थानाध्यक्ष अजय सहनी एवं दारोगा नवीन कुमार भी मौजूद थे .वहीं बैठक में बताया गया प्रतिमा स्थापित करने के लिये हर हाल में लाइसेंस जरूरी है साथ पूजा में डीजे नही बजेगा.
अगर डीजे बजा तो डीजे संचालक एवं पूजा कमिटी पर कार्रवाई होगी.पूजा के दौरान अश्लील गाना , पूजा पंडाल के पास ताश या जुआ जैसा खेल , बिना हेलमेट की बाइक , ट्रिपल लोड नही चलना,दस बजे के बाद लाउडिस स्पीकर नही बजेगा आदि साथ शराब पीकर हुड़दंग मचाने पर कार्रवाई होगी. वहीं थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि शांति पूर्ण सभ्य एवं नियंत्रित पूजा संपन्न कराने पर पूजा कमिटी को पुरस्कृत भी किया जाएगा.
पूजा लाइसेंस में विसर्जन का तय रूट एवं नदी में प्रतिमा आदि विसर्जन नही करना है।.वहीं और बताया की किसी प्रकार के अफवाह ना फैलना एवं अफवाह से बचने को कहा.थानाध्यक्ष ने अपना मोबाइल नंबर सभी को देते हुये कहा की किसी प्रकार की कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को बतायें.बैठक में जिप सदस्य मोइन राइन ,उपप्रमुख एनामूल,मुखिया सलाउद्दीन ,गुलजार प्रतिनिधि प्रवीण उर्फ फोर्ड ,शंभूनाथ मिश्रा ,लालमोहन ,सिंटू ,आदि समेत कई लोग मौजूद थे