भागलपुर, मध्य निषेध एवं बवरगंज थाना पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में आज नशा मुक्ति को लेकर एक अभियान चलाया गया जिसका स्लोगन था आइए हम और आप मिलकर नशा मुक्त एवं अपराध मुक्त समाज बनाएं, इसी बाबत मध्य निषेध के पदाधिकारी एवं बवरगंज थाना प्रभारी के साथ-साथ समाज के लोगों को नशा से दूर रखने एवं अपराध मुक्त समाज बनाने की पहल करते दिखे वही मध्य निषेध के पदाधिकारी ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है बिहार नशा मुक्त बने उसी बाबत हम लोगों को भी इस पर पहल करने की जरूरत है वही अपने समाज को मजबूती प्रदान करने के लिए अपराध से मुक्ति दिलाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए जिससे हमारा समाज अपराध मुक्त हो सकें।
मध्य निषेध विभाग एवं बवरगंज थाना के संयुक्त तत्वावधान में चलाया गया अपराध मुक्त बने समाज और हो नशा मुक्त अपना बिहार || GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्ट बिहार भागलपुर January 22, 2023Tags: Madhya nishedh