भागलपुर/ निभाष मोदी
26 जनवरी व सरस्वती पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
भागलपुर।नाथनगर थाना परिसर में थाना अध्यक्ष की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें सरस्वती पूजा एवं राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी को शांति सद्भाव के माहौल में संपन्न करने हेतु फैसला लिया गया। इस बैठक में सिटी डीएसपी के साथ शांति समिति के सदस्य पूजा समिति एवं मुहर्रम कमेटी के लोग उपस्थित हुए। सरस्वती प्रतिमा की स्थापना 26 जनवरी को किया जाएगा। विद्या संस्थान जैसे स्कूल कॉलेज लॉज हॉस्टल तरह तरह के सामाजिक संगठन इत्यादि का मूर्ति विसर्जन 27 तारीख को लगभग 80% मूर्तियों का विसर्जन कर दिया जाएगा।
इस हेतु वैकल्पिक तलाव की व्यवस्था चंपा पूल नदी के पास मखदूम शाह दरगाह घाट के पास बंगाली टोला श्रीरामपुर घाट एवं लालू चाकघाट पर करना नितांत आवश्यक बताया गया कारण चंपा नदी में इस बार पानी नहीं के बराबर है सरस्वती पूजा को लेकर किसी तरह की कमेटी नहीं होने की वजह से मूर्तियों का विसर्जन एवं इसकी स्थापना अपने अपने सुविधानुसार लोग कर लेते हैं
.
लेकिन इसके लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य कर दिया गया है विसर्जन शोभायात्रा में किसी भी हालत में डीजे को नहीं बजाया जाएगा साथ ही फूहड़ गाना का प्रयोग नहीं होगा कोई भी आदमी नशे के हालत में विसर्जन शोभायात्रा में नहीं चलेंगे। इस बैठक में नवनिर्वाचित पार्षद सोनी देवी के अलावे पूजा समिति के अध्यक्ष पप्पू यादव महासचिव देवाशीष बनर्जी उपाध्यक्ष भावेश यादव अशोक राय डॉ अनवर उल हक सिकंदर कलीमुद्दीन अयाज अली जुम्मन अंसारी कलीमुद्दीन फखरे आलम इत्यादि लोग उपस्थित रहे