


बिहपुर। रविवार को बिहपुर पुलिस ने थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में सोनवर्षा में कई कांड के फरार अपराधी कन्हैया चौधरी पिता मनोज चौधरी के घर ढोल बजाकर इश्तिहार चिपकाया। कन्हैया पुलिस के लिये चुनौती बन गया है। वह लगातार पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो रहा है। पुलिस भी कन्हैया को पकड़ने के लिये कोई कोर कसर नही छोड़ रही है।पुलिस की गठित एसआईटी की टीम बिहपुर से लेकर नारायणपुर व अन्य गंगा व कोसी दियारे की खाक छान रही है। हालिया दिनों में कन्हैया ने मामूली बात जमालदीपुर के किसान सुनील सिंह की बेरहमी से पटपारा दियारे में पिटाई किया था। उसके बाद किसान की मौत हो गई थी। उसके बाद से वहां फरार चल रहा है।सोनवर्षा में इश्तिहार चिपकाने में दरोगा दिपिका जूही,नवीन कुमार और सशस्त्र पुलिस बल और चौकीदार शामिल थे।
