


नारायणपुर – भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थानाक्षेत्र के बैनाडीह बहियार में देेशी शराब बनाने का भंडाफोड किया हैं. भवानीपुर पुलिस गुप्त सूचना पर दो ड्रम में लगभग तीन सौ लीटर देशी शराब , शराब बनाने वाला उपकरण चूल्हा , ड्रम , टीना , हांड़ी, दवाई आदि जब्त किया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि सूचना मिलने दल बल के साथ पहुंचकर देशी शराब को जब्त कर वहीं नष्ट कर दिया गया है.
वहीं शराब बनाने वाले पुलिस के आने से पहले नौ दो ग्यारह हो गया.
