खरीक प्रतिनिधि खरीक प्रखंड के बहत्तरा में रविवार को जय माँ सरस्वती क्रिकेट क्लब बहत्तरा
द्वारा 23वां खेल एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया.समारोह का उद्घाटन पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने फीता काटकर किया.रविवार को पहला मुकाबला आर्मी एलेवन बनाम ब्लू स्टार भागलपुर के बीच खेला गया.आर्मी एलेवन ने क्षेत्र रक्षण का निर्णय लिया.बल्लेबाजी करने उतरी ब्लू स्टार भागलपुर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 284 रन बनाए.अब्बू खान ने 91रन और अमित कुमार ने 56रन बनाए.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर्मी एलेवन ने 13ओवर में 103 पे ऑल आउट हो गयी.
निर्णायक की भूमिका में गोविन्द कुमार,अभिनाश कुमार और
कॉमेंटेटर की भूमिका में विजेंदर कुमार,स्कोरर गौरव कुमार थे.
पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल,पंचायती राज पदाधिकारी प्रशिक्षु बिहपुर काजल कुमारी,शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मिथलेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर के उद्घाटन किया गया. समारोह में प्रमुख शंकर प्रसाद उर्फ दल्लू बाबू,उप प्रमुख, मजहरुल हक, जिला परिषद सदस्य पीयूष कुमारी, थाना प्रभारी खरीक सूबेदार पासवान, टीओपी जीरोमाइल विशेष कुमार,उप मुखिया सह राजद नेता,आजाद अंसारी,जिला परिषद प्रतिनिधि चंदन कुमार,मुखिया मनोज मंडल,आयोजनकर्ता के भूमिका में हीरा लाल मंडल,मुकेश कुमार, पंकज कुमार विनोद मंडल,देवेश कुमार,राहुल कुमार,नीतीश कुमार,सुमन ठाकुर,समस्त ग्रामीण मौजूद थे.