


बिहपुर। झंडापुर पूरब पंचायत के उपमुखिया सुरेश पंडित को घर चढ़कर जान मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।जिसके बाद उपमुखिया सुरेश पंडित ने बिहपुर थाने में केस दर्ज कराने के लिए लिखित आवेदन दिया है। जिसमें उसने बिहपुर निवासी राजीव यादव को नामजद किया है। जिसकी प्रतिलिपि एसपी नवगछिया ,डीएसपी नवगछिया व बीडीओ बिहपुर को भी दिया है। वहीं आवेदन में बताया की 23 जनवरी को शाम सात बजे राजीव यादव घर पर चढ़कर गालीगलौज करने लगा और धमकी दिया प्रखंड आओगे तो गोली मार देंगे। उस समय गला दबाने का प्रयास कर रहा था।इस बाबत बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया आवेदन के आलोक में पड़ताल किया जा रहा है।
