नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गॉव के युवक श्रीकांत शर्मा साइबर ठगी का शिकार होने पर मंगलवार को भवानीपुर ओपी में आवेदन दिया है। आवेदन में बताया गया है कि उसके मोबाइल पर फोन आया कि आपका किसान क्रेडिट कार्ड बंद हो गया है। किसान क्रेडिट कार्ड चालू कर लीजिए नहीं तो आपको 2,390 रूपये फाइन के रूप में रूपया लगेगा। श्रीकांत ने फाइन देने से इनकार करते हुए कहा कि उसे चालू कर दीजिए तो.
उधर से मोबाईल पर अपना परिचय मुंबई महाराष्ट्र के साऊद मंजीर अंसारी कहते हुए बताया गया कि एक रास्त्ता है एक एप्प भेज रहा हूं उस एप्प को आप डाउनलोड कर लीजिएगा जो ओटीपी जाएगा उसे मुझे फॉरवर्ड कीजिए तो आपका फाइन बच जाएगा और क्रेडिट कार्ड भी बंद नहीं होगा। श्रीकांत रूपए के लालच में झॉसे में आकर उसके बताए अनुसार काम किया और देखते ही देखते दो बार में एक बार 50 हजार रूपए एवं दुसरी बार 35 हजार रूपए समेत कुल 85 हजार रूपये निकला तब जाकर लालच का ऑख खुला और आनन फानन में बैंक पहुंच अपने खाता को बंद करवा दिया। मामले में भवानीपुर पुलिस ने बताया की जॉचोपरांत कार्यवाई की जाएगी।